समाचारगढ़ 10 अक्टूबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख ने सूरत में चातुर्मासिक प्रवास कर रहे जैनाचार्य आचार्य महाश्रमण के दर्शन किये। मनोज पारख ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के श्रीडूंगरगढ़ के पारख परिवार द्वारा दर्शन करके श्रीडूंगरगढ़ में संतों का चातुर्मास देने की अर्ज की गई। मनोज पारख ने बताया कि आचार्य ने कहा कि समय आने पर इस विषय पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान जैन समाज की केंद्रीय संस्था अमृतवाणी के मंत्री अशोक पारख, सजना पारख, विकास पारख, यश पारख मौजूद रहे।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…