समाचार गढ़ 10 अक्टूबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर 2025) के अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कालुबास में मानसिक स्वास्थ्य पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व स्वास्थ्य संगठन के एस.एम.ओ. डॉ. अनुरोध तिवारी ने की।
संगोष्ठी में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक और सतर्क रहने का संदेश दिया गया। विशेषज्ञों ने स्वस्थ मन बनाए रखने, मानसिक रोगों के गंभीर संकेतों की पहचान तथा उपचार की विधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और रोगियों की सहायता के तरीकों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह शेखावत ने विशेष सहभागिता निभाई। इस अवसर पर वेदपाल आर्य (बीएचएस), कृष्णा कुमारी, सुमित्रा गोदारा (एएनएम), ज्योति यादव, भरत व्यास, रामवतार जाखड़ एवं पवन प्रजापत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।










