पूर्व सीएम गहलोत से मिले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम चौरड़िया, श्रीडूंगरगढ़ की समस्याओं पर की खास चर्चा
समाचार गढ़, 8 अगस्त 2025 | श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चौरड़िया ने जयपुर में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र की जनसमस्याओं और राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। इस विशेष भेंट के दौरान चौरड़िया ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की कई ज्वलंत समस्याओं से गहलोत को अवगत कराते हुए आग्रह किया कि वे सरकार पर दबाव बनाकर इनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करवाएं।
चौरड़िया द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दे:
- बस स्टैंड निर्माण में देरी
चौरड़िया ने बताया कि गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य मार्ग पर वन विभाग की भूमि पर बस स्टैंड की स्वीकृति मिली थी। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। यात्रियों को आज भी सड़क किनारे असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि भवन निर्माण के लिए दानदाता तैयार हैं, जरूरत है तो सिर्फ प्रशासनिक पहल की। - ड्रेनेज योजना अधूरी
श्रीडूंगरगढ़ में दो बार ड्रेनेज योजना स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन आज तक यह अधूरी पड़ी है। बारिश के दौरान गलियों में जलभराव आम बात हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। - ट्रोमा सेंटर का काम ठप
चौरड़िया ने ट्रोमा सेंटर के मुद्दे पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 2023 में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत इस ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास तो हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। इसके अभाव में समय पर इलाज न मिलने से कई जानें जा चुकी हैं। उन्होंने इसे जनहित में अति आवश्यक कार्य बताया।
मुलाकात के अंत में चौरड़िया ने गहलोत को तहसील की राजनीतिक गतिविधियों से भी अवगत कराया और इन मुद्दों को लेकर जल्द ही सरकार के समक्ष ठोस पहल की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, और कांग्रेस पार्टी की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह जनता की आवाज को सरकार तक पहुँचाए।











