समाचार-गढ़, 10 सितम्बर2023। श्रीडूंगरगढ़। 67वीं जिला स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में अण्डर-17 सेसोमूं की छात्राओं ने गोल्ड मैडल पर कब्जा किया
67वीं जिला स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ की अण्डर-17 छात्राओं ने तेजरासर की टीम को हराकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाकर लिया है। सेेसोमूं स्कूल ने तेजरासर स्कूल को 6-3 हराकर जिसमें सेसोमूं स्कूल की छात्राओं ने जीत हासिल कर स्कूल एवं कस्बे का नाम रोषन किया। जसरासर सरपंच ने 51 हजार की राषि बतौर पारितोषिक छात्राओं को प्रदान की। संस्था के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने सभी सेसोमाइट्स को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की षुभमानाएं दीं सेसोमूं विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना व्यक्तिगत एवं सामाजिक दृष्टि से उचित होता है। विद्यालय के षारीरिक षिक्षक श्री रामनिवास बेनिवाल तथा बिरेष राजपूत मौजूद रहे।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…