समाचार-गढ़, 10 सितम्बर 2023। मतदाता सूचियां के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत आज श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया गया। जिसमें 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मुकेश चौधरी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज गांव मोमासर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ-साथ सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं तहसीलदार राजवीर कड़वासरा नायब तहसीलदार, महावीर प्रसाद गोस्वामी, नायब तहसीलदार चुनाव महावीर प्रसाद मीणा आदि उपस्थित रहे । यह जागरूकता रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई पंचायत में जाकर संपन्न हुई।



