
समाचार गढ़, 24 जनवरी 2025। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा आयोजित वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 प्रतियोगिता में कक्षा वर्ग 3-5 में सेसोमूं स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा शिक्षा शर्मा ने पेंटिग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर चयनित होकर शाला का गौरव बढ़ाया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजेता को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय समग्र शिक्षा, बीकानेर में सम्मानित किया जाएगा। शाला के समस्त स्टॉफ ने इस अवसर पर छात्रा को बधाई दी।