बीकानेर, 10 नवंबर। विधानसभा चुनाव के तहत निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए व्यय पर्यवेक्षकों, आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नोखा विधानसभा क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित कालका वाइंस पर निरीक्षण किया और निर्धारित समय के बाद भी अवैध रूप से शराब की बिक्री पाए जाने पर दुकान सील करने की कार्यवाही की।
टीम में चुनाव अधिकारी दिनेश खोरवाल , सहायक ऑब्जर्वर, नागेंद्र सिंह आबकारी, एक्साइज इंस्पेक्टर, दरिया सिंह, सी आई, भँवर लाल, हेड कांस्टेबल ने यह कार्यवाही की। इस दौरान सेल्समेन से 8 हजार 950 रुपए की अवैध राशि भी बरामद की गई । इस पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…