समाचार-गढ़, 10 सितम्बर 2023। उपखण्ड के कल्याणसर निवासी सुगनाराम पुत्र भूराराम नायक ने इसी गांव के भोमाराम पुत्र रामेश्वर लाल नायक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने आरोपी के खिलाफ दुकान जाते वक्त रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त को सुबह 11 बजे वह अपने घर से दुकान जा रहा था तभी आरोपी ने रास्ता रोक कर गली गलौच की और मारपीट करते हुए उसकी जेब से नगदी रुपये निकल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।