67वीं जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में सेसोमूं फाइनल में पहुंचा
समाचार-गढ़, 10 सितम्बर 2023। जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच सेसोमूं स्कूल और रासीसर स्कूल के बीच हुआ। जिसमें सेसोमूं स्कूल ने रासीसर स्कूल को हराकर फाईनल में अपना कब्जा जमा लिया है। सेसोमूं स्कूल तीनों टीम (U 19, U 17 Boys and U 17 Girls) जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। संस्था अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने सभी सेसोमाइट्स को बधाई दी तथा फाईनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के साथ अपनी शुभकामनाएं दी। सेसोमूं विद्यालय के प्राचार्य श्रीमनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना व्यक्तिगत एवं सामाजिक दृष्टि से उचित होता है।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामनिवास बेनिवाल तथा बिरेश राजपूत ने बताया फाईनल मैच 12 सितम्बर को सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ तथा तेजरासर स्कूल के बीच खेला जाएंगा।
