
समाचार गढ़ 6 फरवरी 2025 श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष, रामगोपाल सुथार, ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना जाता है, और देशभर के कारीगर, शिल्पकार, इंजीनियर तथा श्रमजीवी वर्ग उन्हें श्रद्धा के साथ पूजते हैं। इस दिन देशभर में बड़े पैमाने पर धार्मिक और सामाजिक आयोजन होते हैं, जिनमें लाखों लोग भाग लेते हैं। श्री सुथार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस महत्वपूर्ण अवसर को देखते हुए प्रदेश में राजकीय अवकाश घोषित किया जाए, ताकि समाज के लोग श्रद्धा और उल्लास के साथ इस पर्व को मना सकें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार उनकी इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगी और शीघ्र ही इसकी घोषणा की जाएगी।

