समाचार-गढ़, 19 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के हेमासर गांव का 24 साल का लड़का जिसकी लंबाई 5 फुट 8 इंच है नाम है चंपालाल पिता का नाम संपत लाल शर्मा। यह युवक 13 मई को धर्मानगर त्रिपुरा से दिल्ली जा रहा था और किसी कार्य वश कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लगभग सुबह इसको 8:45 पर देखा गया जिसके बाद से यह युवक वापस घर नहीं लौटा। युवक का फोन बंद आ रहा है। संपतलाल ओझा के रिस्तेदार दिलीप कुमार ओझा ने गुमसुदगी की रिपोर्ट उत्तरप्रदेश के कानपुर GRP थाने में दी है।
