Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontगठबंधन को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं, कल से कांग्रेस टिकटों...

गठबंधन को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं, कल से कांग्रेस टिकटों पर पूरी एक्सरसाइज दिल्ली शिफ्ट

Samachargarh AD
Samachargarh AD

बीजेपी 41 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, लेकिन कांग्रेस में अभी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी नहीं हुई है। कांग्रेस में टिकटों को लेकर अब सक्रियता बढ़नी शुरू हुई है। जयपुर कांग्रेस वॉर रूम में आज प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें टिकटों का फैसला हाईकमान पर छोड़े जाने का एक लाइन का प्रस्ताव पास किया जाएगा। कल दिल्ली में गौरव गोगोई की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

आज की बैठक के बाद कांग्रेस में टिकटों के लिए सारी एक्सरसाइज दिल्ली शिफ्ट हो जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी की लगातार बैठकें चलेंगी। इसके बाद अगले सप्ताह कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होनी है, जिसके बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। कांग्रेस में करीब आधी सीटों पर ‘सिटिंग गेटिंग’ (टिकट रिपीट करना) फार्मूले से मौजूदा विधायकों और पिछले उम्मीदवारों को ही टिकट दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।

टिकटों पर लंबे समय से एक्सरसाइज

कांग्रेस में प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की औपचारिक बैठकें भले नहीं हुई हों, लेकिन महीनेभर से टिकटों पर एक्सरसाइज चल रही है। जिलों से पहले ही पैनल मंगवा लिए गए थे। चार से पांच दौर के सर्वे रिपोर्ट और जिलों से मंगवाए गए पैनल पर अलग अलग स्तर पर काम चल रहा था। बड़े नेताओं से भी नाम मांगे गए थे। जिलों से भी पैनल आया था। स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष और मेंबर्स ने सर्वे रिपोर्ट, नेताओं से मिले पैनल के आधार पर कई सीटों पर जमीनी हालात को क्रॉस चैक भी करवाया है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भले कल होगी, लेकिन उसका काम काफी दिनों से जारी है। प्रदेश चुनाव समिति के नेता पहले ही नामों पर चर्चा कर चुके हैं।

आधी सीटों पर ‘सिटिंग गेटिंग’ का फार्मूला, बाकी पर

बाद में फैसला

कांग्रेस में आधी सीटों पर सिटिंग गेटिंग का फार्मूला अपनाया जाना तय है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब तक की एक्सरसाइज और सर्वे रिपोर्ट का निचौड़ यह आया है कि आधी सीटों पर मौजूदा चेहरों को ही टिकट दी जाए। इनमें से कई सीटें ऐसी भी हैं, जहां सियासी परिवारों का दबदबा है। इन सीटों पर टिकट बदला भी जाता है तो उस परिवार के ही किसी दूसरे मेंबर को दिए जाते रहे हैं। बची हुई सीटों पर अब आगे की बैठकों में फैसला होना है। कांग्रेस लगातार हार रही सीटों और सर्वे में कमजोर सीटों पर अलग से रणनीति बना रही है। कुछ सीटों पर बहुत नजदीकी मुकाबला है। उन पर बीजेपी के उम्मीदवारों को देखकर फैसला होगा।

गठबंधन को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं

कांग्रेस ने पिछली बार 5 सीटें गठबंधन में छोड़ी थीं। इस बार भी आरजेडी, सीपीएम, एनसीपी से गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं। गठबंधन पर फैसला राहुल गांधी के स्तर पर होगा। सचिन पायलट और नेताओं का एक वर्ग गठबंधन को कांग्रेस के लिए नुकसानदायक मानते हुए इसका विरोध कर रहा है। पायलट तो साफ कह चुके हैं कि राजस्थान में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव जीतने में सक्षम है, इसलिए गठबंधन की आवश्यकता नहीं है। पिछले चुनावों में गठबंधन में गहलोत समर्थक सुभाष गर्ग आरएलडी की टिकट पर भरतपुर से जीते थे। जो सरकार में मंत्री हैं। इस बार भी गहलोत गठबंधन के पक्ष में हैं।

गहलोत चाहते हैं सरकार का साथ देने वाले विधायकों को टिकट मिले

कांग्रेस में बड़े नेता भी अपने समर्थकों के लिए टिकटों की पैरवी कर रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत चाहते हैं कि सरकार बचाने में उनका साथ देने वाले विधायकों को टिकट दिया जाएं। उनके टिकट नहीं काटे जाएं। हालांकि सर्वे रिपोर्ट में कई ऐसे विधायकों की हालत अच्छी नहीं है। सरकार का साथ देने वाले 13 में से ज्यादातर निर्दलीय भी कांग्रेस का टिकट चाहते हैं। क्योंकि उनमें से 11 तो कांग्रेसी बैकग्राउंड के ही हैं। कांग्रेस और समर्थक निर्दलियों की गहलोत पैरवी कर रहे हैं।

कल से कांग्रेस टिकटों पर पूरी एक्सरसाइज दिल्ली शिफ्ट

कांग्रेस में टिकटों को लेकर अब कल से सारी एक्सरसाइज दिल्ली शिफ्ट हो जाएगी। आज प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद अब कल से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों के दौर चलेंगे। टिकट के दावेदार नेता भी दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं। मंत्री महेश जोशी कल से दिल्ली में है। जोशी ने सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री और कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। जोशी की दिल्ली यात्रा को टिकटों से जोड़कर देखा जा रहा है।

राहुल गांधी का दखल

राजस्थान को लेकर राहुल गांधी और उनकी टीम भी पूरी निगाह रखे हुए हैं। टिकट वितरण के मापदंडों से लेकर उदयपुर घोषणा पत्र के मुताबिक महिलाओं और युवाओं को मौका देने को लेकर राहुल गांधी ने नेताओं को गाइडलाइन दी है। राहुल गांधी की टीम ने राजस्थान को लेकर कई दौर के सर्वे करवाए हैं।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन