
समाचार गढ़, 2 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में हो रही भारी बरसात से कई गांवों में हालात खराब होते जा रहे हैं। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण कई गांव पानी-पानी हो गए हैं। कई गांवों में पानी की निकासी नहीं होने से हालात बिगड़ने लगे हैं।
गुरुवार को धीरदेसर चोटियां और कितासर में जलभराव की स्थिति हो गई थी, जिससे कई घरों और गांव की गलियों में पानी भर गया था। शुक्रवार को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में मूसलाधार बरसात हुई, जिनमें सांवतसर, देराजसर, नारसीसर, सेरूना, लिखमीसर और सातलेरा शामिल हैं। भारी बरसात से इन गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सातलेरा में स्थिति:
सातलेरा में वीर बिग्गाजी मंदिर से पुराने बस स्टैंड की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते पर पांच फीट तक पानी भर गया, जिससे इस रास्ते से आना-जाना बंद हो गया और पानी आसपास के घरों में घुस गया। पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा पंप सेट लगाकर पानी को गांव से बाहर निकाला जा रहा है। ग्रामीण राजू जाखड़ ने बताया कि भारी बरसात से यहां चार से पांच फीट तक पानी भर गया था। सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत हरकत में आई और पानी निकालने का काम शुरू कर दिया।

अन्य गांवों में स्थिति:
सांवतसर, देराजसर और लिखमीसर में भी जोरदार बरसात से निचले इलाकों में पानी भर गया। बीकानेर जिले में हो रही भारी बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। शनिवार को भी जिले में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार तक बरसात से वंचित रहे नारसीसर और देराजसर में आज अच्छी बरसात हुई। नारसीसर गांव के किसान शिव सिंह और हेतराम सारस्वत ने बताया कि आज अच्छी बरसात हुई है। हालांकि, पूर्व में बुवाई की गई फसल खराब होने के कारण अब कई किसान दुबारा बिजान कर रहे हैं।