श्रीडूंगरगढ़ के छोटे पहलवानों ने जिले में मारी बाजी
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के छोटे पहलवालों ने 66वीं जिला स्तरीय कुश्ती एवं जूडो प्रतियोगिता में 5 गोल्ड मेडल अर्जित किए हैं। कस्बे के भारती निकेतन स्कूल के छात्र छात्राओं ने फिर एक बार श्री डूंगरगढ़ का नाम रोशन किया है। स्कूल के छात्र मोहित मारु ने जुडो में प्लस 50 Kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं कुश्ती में खुशबू चौधरी 46Kg भार वर्ग, हरीश नाथ 48Kg भार वर्ग, दिनेश चौधरी 57Kg भार वर्ग, जसोदा गोदारा 62Kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। बता देंगे 66वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अनेक खेलों में अब तक 25 गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल व कस्बे का नाम रोशन किया है। इसके साथ राज्य स्तर में भी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। जुडो में सचिन पूनिया ने सिल्वर मेडल, अभिषेक सोनी ने ब्रोँज मेडल, कुश्ती में सीता डूडी ने ब्रोँज मेडल हासिल किया है। सीता डूडी राज्य स्तर पर कुश्ती का ब्रोँज मेडल हासिल करने वाली श्रीडूंगरगढ़ की पहली छात्रा है।
गोल्ड मेडल जीत कर आए छात्र-छात्राओं ने इसका श्रय PTI सिकंदर सिंह व जुडो कोच नितिन सिंह को दिया है। स्कूल संचालक ओम प्रकाश स्वामी ने सभी छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षकों को बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…