Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontDharmikरामनवमी पर बन रहे हैं विशेष योग अवश्य करें ये अचूक उपाय

रामनवमी पर बन रहे हैं विशेष योग अवश्य करें ये अचूक उपाय

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

रामनवमी पर बन रहे हैं विशेष योग अवश्य करें ये अचूक उपाय
समाचार-गढ़। क्षेत्र के श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय के विख्यात ज्योतिषी राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय के पुत्र एवं आचार्य राजगुरु पं रामदेव उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी का पावन पर्व दिनांक 30 अप्रैल 2023 वार गुरुवार को मनाया जाएगा। इस वर्ष रामनवमी पर सर्वार्थ सिद्धि नामक योग बन रहा है जो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बेहद शुभ योग माना जाता है यह योग प्रातः 06:31 बजे से आरंभ होकर अगले दिन सुबह 30:30 बजे तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार इस योग में जो भी कार्य करते हैं वह निश्चित ही सिद्ध होते हैं। आचार्य ने बताया कि इसी दिन रात्रि 10:56 बजे से अमृतसिद्धि नामक योग भी बन रहा है जो अगले दिन सुबह 30:30 बजे तक रहेगा।

आचार्य के अनुसार रामनवमी उत्सव पर कुछ विशेष अचूक उपाय करने से विभिन्न प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।आइए जानते हैं वे क्या है अचूक उपाय –

विपदा निवारण- आचार्य के अनुसार यदि आप किसी विपदा में है तो विपदा के निवारण हेतु इस दिन रामरक्षा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। मान्यताओं के अनुसार रामनवमी के दिन रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करने से भगवान श्री राम जी की कृपा से विपदा से अवश्य छुटकारा मिल जाता है।

अक्षय पुण्य- आचार्य ने बताया कि रामनवमी के पावन पर्व के दिन रामचरितमानस का श्रद्धा भाव से पाठ करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करना भी सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

वास्तु दोष, भूत -प्रेत, नजर,तंत्र बाधा निवारण

आचार्य ने बताया कि रामनवमी के दिन एक कटोरी गंगाजल अथवा जल लेकर ओउम् श्रीं ह्रीं क्लीं रामचंद्राय श्रीं नमः मंत्र का 108 बार जप के द्वारा जल को अभिमंत्रित करके घर या व्यापार स्थल के कोने में छिड़काव करने से न केवल घर एवं व्यापार स्थल का वास्तु दोष दूर हो जाता है बल्कि भूत प्रेत, नजर, तंत्र- मंत्र आदि समस्त बाधाओं से भी मुक्ति मिल जाती है।

गृहस्थ बाधा निवारण

आचार्य ने बताया कि यदि आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी भी प्रकार का मतभेद है तो कृपया इस दिन पुरुष को सपत्नीक मां सीता के साथ में भगवान श्रीराम का पूजन अवश्य करना चाहिए। गृह लक्ष्मी (धर्म पत्नी) को सीता जी के चरणों में सिंदूर चढ़ाकर उस सिंदूर से अपनी मांग अवश्य भरनी चाहिए एवं इसके साथ ही मां सीता से सुखद दांपत्य जीवन की भी कामना अवश्य करनी चाहिए ऐसा करने से दांपत्य जीवन में चल रहे मतभेद दूर हो जाते हैं।

रामनवमी बही पूजन मुहूर्त

शुभ संवत 2080 चैत्र शुक्ला नवमी रात्रि 23:27 बजे उपरांत दशमी, गुरुवार, दिनांक 30 मार्च 2023, चंद्र राशि- मिथुन सायं 16:12 बजे उपरांत कर्क, नक्षत्र- पुनर्वसु रात्रि 10:56 बजे उपरांत पुष्य।
1.वृषभ लग्न*- प्रातः 8:57 से 10:53 बजे तक
*2.मिथुन लग्न*- प्रातः 10:54 से 1:06 बजे तक
*3.अभिजीत मुहूर्त*- मध्याह्न 12:14:30 से 1:02:30 बजे तक
*4.सिंह लग्न*- सायं 3:25 से 5:39 बजे तक

1st अप्रैल बही पूजन मुहूर्त

शुभ संवत 2080 चैत्र शुक्ल एकादशी रात्रि 28:16 बजे उपरांत द्वादशी, शनिवार, दिनांक 01अप्रैल 2023, चंद्र राशि- रात्रि 28:45 बजे तक कर्क तदुपरांत सिंह, नक्षत्र-आश्लेषा रात्रि 28:45 बजे उपरांत मघा
1.वृषभ लग्न– प्रातः 8:49 से 10:45 बजे तक
2.मिथुन लग्न– प्रातः 10:46 से 12:55 बजे तक
3.अभिजीत मुहूर्त– मध्याह्न 12:14 से 1:02 बजे तक
4.सिंह लग्न– सायं 3:17 से 5:32
बजे तक

राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ज्योतिष विद्
9414429246
राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय
शास्त्री- आचार्य, ज्योतिष विद्,
भूतपूर्व सहायक आचार्य
श्री ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़
9829660721

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन