समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 30 नवम्बर 2023। तीन चार दिन तक मौसम में उतार चढाव के बाद बादल छंटने के साथ आज श्रीडूंगरगढ़ अंचल में घना कोहरा छाया रहा। कोहरा इतना घना कि दृश्यता दस मीटर की रह गई। हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। वाहन चालकों को हाईवे पर चलने के लिए हेड लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है।सीजन का पहला घना कोहरा छाने से आगामी जमाने का अच्छा संकेत बुजुर्गो ने बताया है। किसानों ने बताया कि कोहरा खेतो मे बोई गैंहू, जौ, चना, सरसो, मैथी की फसलों के लिए संजीवनी बूंटी की तरह काम करेगा। बिग्गा गांव के किसान बनवारी शर्मा ने बताया कि कई खेतो में मूंगफली की कटाई का अंतिम चरण चल रहा है जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। मौसम में नमी के चलते खेतों में मूंगफली निकालने सहित चुगा चलाई का काम ठप हो गया है।
गोपाष्टमी पर श्रीडूंगरगढ़ में गौशालाओं में श्रद्धापूर्वक मनाया गया पर्व
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़, 9 नवंबर। कस्बे में गोपाष्टमी के अवसर पर सभी गौशालाओं में गोपाष्टमी पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। धोलिया रोड स्थित जीव दया गौशाला समिति की…