
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ के घूमचक्कर हाईवे के दोनों तरफ कल 4 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई जो कि करीब 2 घंटे चली। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ भी देखें मौके पर प्रशासन व पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। लोगों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बीच से शुरू की गई जबकि एक किनारे से करनी चाहिए थी।
आज फिर उसी जगह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मौके पर पुलिस जाब्ता और प्रशासन मौजूद है। फिलहाल मोती होटल व गोपाल होटल के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है वैसे ही सामने की साइड पवन होटल के सामने भी जेसीबी का पीला पंजा चल रहा है। कल एक जेसीबी के द्वारा ही अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो वहीं आज तीन जेसीबी अतिक्रमण हटाने में लगी हुई है। कुछ अतिक्रमियों द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है। फिलहाल दुकानों के आगे की चौकियों को ही तोड़ा जा रहा है। किसी बिल्डिंग या किसी दुकान को जेसीबी द्वारा नहीं तोड़ा गया है। काफी दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमण को हटाने में लगे हुए हैं।




