समाचार गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 13 अगस्त 2024:- 2023 में रीड़ी गांव के रेवंतनाथ सिद्ध के साथ लाखों रुपये की ठगी के मामले में, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक और आरोपी को हिरासत में लिया है। थाना अधिकारी इंद्र कुमार के अनुसार, हरियाणा के नूंह इलाके से 50 वर्षीय रशीद, पुत्र चाउ खां मेव मुसलमान को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की टीम ने नूंह में गुप्त अभियान चलाकर कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। इस ठगी के मामले में आरोपी ने पीड़ित को जमीन में गड़ा हुआ धन निकालने का झांसा देकर ठगा था। पुलिस इस मामले में पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जांच निरंतर जारी है।
इस केस में पुलिस ने हरियाणा और दिल्ली समेत कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप इस नए आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।