समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खण्ड श्रीडूंगरगढ़ गंभीर नजर आ रहा है और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चालान काटकर जुर्माना वसूला जा रहा है। इस संबंध में रविवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीसीएमओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 के तहत सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 1 जनवरी से अब तक 715 चलान काटकर करीब नौ हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू मुक्त अभियान 100 दिनों तक 31 मई तक चलेगा। बीसीएमओ डॉ. आर्य ने बताया कि क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों, सीएचसी, पीएचसी आदि के बाहर तम्बाकू मुक्त क्षेत्र के पोस्टर लगाए जाएंगे और नियमो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…