समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव रिड़ी में एयरफोर्स के 22 वर्षीय जवान श्यामलाल दर्जी की रविवार को सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। एयरफोर्स के जवानों ने मृतक जवान को अंतिम सलामी दी। जानकारी के अनुसार रिड़ी गांव में रविवार सुबह एयरफोर्स की गाड़ियां शव को लेकर पहुंची तो गांव में माहौल गमगीन हो गया। अंतिम संस्कार में उसके परिजनों शहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा भी शामिल हुए। गौरतलब है कि श्याम लाल चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर एयरक्राफ्ट मैन के पद पर कार्यरत था। वे मंगलवार को ही गांव से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। कानपुर में ट्रेन दुर्घटना में उनकी मृत्यु होने की बात सामने आ रही है।