
श्रीडूंगरगढ़ समाचार संक्षेप
1. महिला दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर
समाचार गढ़, 8 मार्च 2025। श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ, जहां प्रभारी डॉ. एस.के. बिहाणी व चिकित्सक दल ने महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया। इस दौरान तहसील युवा अध्यक्ष मनोज प्रजापत ने भर्ती मरीजों को फल व बेबी किट वितरित किए। अस्पताल प्रशासन ने प्रजापत का आभार जताया।


2. 50 किसानों का प्रशिक्षण दल रवाना
समाचार गढ़, 8 मार्च 2025। श्रीडूंगरगढ़ कृषि भवन से आत्मा परियोजना के तहत 50-50 किसानों का दल 5 दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण के लिए रवाना हुआ। संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। किसानों को जयपुर व सीकर के उन्नत कृषि व उद्यानिकी केंद्रों का भ्रमण करवाया जाएगा, जहां वे पॉलीहाउस व अनार उत्पादन की तकनीकों का प्रशिक्षण लेंगे।

3. दहेज प्रताड़ना में दो बहनों का मामला दर्ज
समाचार गढ़, 8 मार्च 2025। ऊपनी निवासी सुंदर देवी (25) व गोमती (23) ने लाछड़सर के अपने पतियों बजरंगलाल व बीरबलराम सहित ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उन्हें दो लाख रुपये लाने के लिए दबाव डाला गया, बच्चों समेत मारपीट की गई व भूखा रखा गया। पिता को सूचना देने पर परिजनों ने उन्हें बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंपी।
4. सुनार पर हमला, सोना लूटा
समाचार गढ़, 8 मार्च 2025। मोमासर बास निवासी मदनलाल सोनी ने आरोप लगाया कि बाना निवासी हरिकिशन सोनी व उसके बेटों कन्हैयालाल, श्रवण व नोखा निवासी हरिकिशन ने दुकान में घुसकर उन पर हमला किया, एसिड फेंकने की कोशिश की और 140 ग्राम सोना व सीसीटीवी डीवीआर लूटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंपी।