समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को आज हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लोगों की सूचना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए चोरी का माल दस्तयाब किया है। ऐसे में एक अन्य मामले में भी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरो को धर दबोध लिया है। दूसरे मामले में खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। बता दें कि आज सुबह 11.30 बजे व दूसरी चोरी दोपहर 2.30 बजे हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई में गहने व रुपये बरामद किए है। कार्रवाई में कांस्टेबल पुनीत कुमार, लेखराम, किशन गोदारा, कमलेश आदि शामिल थे। सुबह हुए दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ गहने व रुपये बरामद किए है। मामले में आरोपी रोहिताश सांसी, कुलदीप सांसी निवासी हाँसी, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है।