दिल्ली धमाके के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस सतर्क, फैक्ट्रियों व कबाड़ केंद्रों का निरीक्षण
समाचार गढ़, 12 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। दिल्ली में हुए धमाकों के बाद पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने दो विशेष टीमें बनाकर फैक्ट्रियों, कचरा निस्तारण केंद्रों और कबाड़ भंडार गृहों का निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान करीब 28 व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच की गई।
सीओ निकेत पारीक और थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में बनी टीम में एएसआई रतनलाल, हैड कांस्टेबल धमेंद्र मीणा, कमल किशोर, बद्रीलाल सहित पुलिस स्टाफ शामिल रहा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस थाने में दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।










