
समाचार गढ़, 19 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ये भीषण गर्मी पशु पक्षियों के लिए भी खतरा साबित हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से श्री डूंगरगढ़ अपने काम के लिए आने वाले ग्रामीण भी इस भाषण गर्मी में आने से कतरा रहे हैं। गर्मी के कारण कस्बे के मुख्य बाजार की सड़के सुनी नजर आ रही है। इक्के दुक्के लोग के अलावा इन सड़कों पर लोग नजर नहीं आ रहे। सामाजिक संस्था और भामाशाहों द्वारा मुख्य बाजार के आसपास के कई जगहों पर ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई है जिससे इस भीषण गर्मी में आमजन की प्यास बुझ सके। गर्मी के कारण क्षेत्र के लोग सुबह 11 से पहले या शाम 6 बजे बाद ही बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। मौसम विभाग की अगर माने तो इन दो चार दिनों में फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ में तापमान 43 डिग्री बता रहा है जो इस बात का संकेत कर रहा है कि इस तापमान में आमजन का धूप में खड़े रहना ठीक नहीं है। पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कस्बे की सामाजिक संस्था आपनों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति द्वारा निरंतर की जा रही है। संस्था द्वारा कस्बे सहित आसपास के वन क्षेत्र में खेळी, बिलिये, परिंडे में पानी भरा जा रहा है। इसके साथ इन जगहों पर चुग्गे के भी इंतजाम किए जा रहे हैं।

