समाचार गढ़ 17 जुलाई 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत सरकार द्वारा आज 17 जुलाई 2025 को घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।
इस बार नगरपालिका ने 12,500 में से 6,256 अंक प्राप्त कर 50.08% स्कोर के साथ देशभर में 514वीं रैंक हासिल की है।
बीकानेर जिले में 50,000 से 1 लाख जनसंख्या श्रेणी में तृतीय स्थान और राजस्थान में 75वां स्थान प्राप्त किया है।
नगरपालिका ने राज्य के औसत 5686 अंक और राष्ट्रीय औसत 6455 अंक से अधिक अंक हासिल किए।
पिछले वर्ष की तुलना में जबरदस्त सुधार
2023 में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने 9,500 में से केवल 2,125 अंक हासिल किए थे और देश में 3,677वीं रैंक पर थी। इस वर्ष 27.72% का सुधार दर्ज कर स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन किया है।
प्रोग्रेस प्रतिशत में तीसरा स्थान
नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ ने 3628% प्रोग्रेस के साथ राजस्थान में तीसरा स्थान हासिल किया।
नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बेहतर अंक लाने का श्रेय नगर की जनता को देते हुए कहा कि
“आप सभी के सहयोग से यह सफलता मिली है। अब हमारा लक्ष्य है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में श्रीडूंगरगढ़ देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त करे। इसके लिए और अधिक प्रभावी प्रयास किए जाएंगे।”










