
श्रीडूंगरगढ के साहित्यकार डॉ. मदन सैनी को मिलेगा राजस्थानी कथा पुरस्कार
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ। हिंदी एवं राजस्थानी साहित्य के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार कीर्तिशेष स्वर्गीय नरपत सिंह सांखला की पुण्यतिथि के अवसर पर स्व. नरपत सिंह सांखला स्मृति संस्थान बीकानेर द्वारा इस वर्ष पुरस्कार राजस्थानी कथा लेखन के क्षेत्र में दिया जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा की अध्यक्षता में संस्थान कार्यालय सांखला साहित्य सदन रानी बाजार में इस साल दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की गई।
संस्थान के सचिव वरिष्ठ शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि इस वर्ष राजस्थानी कथा पुरस्कार श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन सैनी को उनके राजस्थानी कथा संग्रह ‘आस औलाद’ के लिए अर्पित किया जाएगा। साथ ही नारी सशक्तिकरण के लिए राजस्थानी कथा लेखन पुरस्कार जोधपुर की वरिष्ठतम कहानीकार डॉ. चॉंदकौर जोशी को उनके राजस्थानी कथा संग्रह ‘हेत रो मारग’ के लिए अर्पित किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप दोनों रचनाकारों को शॉल,साफ़ा, स्मृति चिन्ह, माल्यार्पण अभिनंदन पत्र, उपहार एवं प्रत्येक को 11000 रुपए की राशि 21 मार्च 2024 गुरुवार को शाम 4:15 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भण्डार में भव्य पुरस्कार समारोह दिया जाएगा।