समाचार गढ़, 30 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार सुबह राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने ध्वजाबंधधारी संघ द्वारा आयोजित जलसेवा का शुभारंभ किया। फीता काटकर इस सेवा की शुरुआत करते हुए सुथार ने कहा कि यह पहल पदयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें पूरे मार्ग में शीतल जल की सुविधा उपलब्ध होगी। इस जलसेवा की व्यवस्था संघ के साथ बनी रहेगी और इसका सहयोग बबलू माली ने अपने पिता की स्मृति में दिया है। कार्यक्रम में संघ व्यवस्थापक धर्मचंद तावणियां और संचालक केके जांगिड़ सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष परमेश्वर सुथार, गोसेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, शिव तावणियां, कोडाराम सुथार, सीताराम, लेखराव, गणेश कायल, नेमीचंद तावणियां, गजानंद प्रजापत, पूनमचंद सुथार, प्रकाश माली, भंवरलाल तावणियां, कुंदन सोनी, रामदेव सोनी, नारायण प्रजापत, और गोविंद प्रजापत भी मौजूद रहे। केके जांगिड़ ने जानकारी दी कि संघ की पदयात्रा शनिवार को धूमधाम से रवाना होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सेवा से जुड़े सभी लोगों ने मंत्री सुथार का आभार जताया और पदयात्रियों के लिए इस व्यवस्था को सराहनीय बताया।











