समाचार गढ़, 30 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल रिसर्च सेन्टर में शनिवार 31 अगस्त को निःशुल्क नैत्र व हड्डी रोग जांच व परामर्श शिविर लगाया जायेगा। अस्पताल के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि इस शिविर में नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनिता कुमारी आधुनिक मशीनों से नैत्र संबंधी सभी बिमारियो की जांच करेंगी व परामर्श सेवाएं देंगी। अब तुलसी अस्तपाल में नियमित मोतियाबिन्द के ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। शिविर में चयनित रोगियों के ऑपरेशन तुलसी अस्पताल में रियायती दरों पर किए जायेंगे। साथ ही शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित बसंल सभी प्रकार के फेक्टर, कमर दर्द, कंधो का दर्द, घुटनों का दर्द, सभी जोड़ो व हड्डी के दर्द की जांच करेंगे व इसके साथ उचित परामर्श देंगे। इसके साथ हड्डी संबंधी सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा भी तुलसी अस्पताल में उपलब्ध है। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक लगाया जायेगा।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…