
समाचार गढ़ | 31 मई 2025 | श्रीडूंगरगढ़
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास परिसर शनिवार को उस समय तालियों और बधाइयों से गूंज उठा, जब क्षेत्र की सक्रिय युवा नेत्री नीरु चौधरी को महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पारंपरिक साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर नीरु चौधरी ने कहा कि आज की महिला सिर्फ चारदीवारी तक सीमित नहीं रही, वह अब राजनीति जैसे जिम्मेदार क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज करवा रही है। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाने और एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को सामाजिक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और जागरूकता से ही महिला सशक्तिकरण संभव है और आज ज़रूरत है कि हम राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर दें।

सम्मान समारोह में श्रवण कुमार भाम्भू, सुशील सेरड़िया, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण सहित छात्रावास में अध्ययनरत छात्र मौजूद रहे। सभी ने चौधरी को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं। नीरु चौधरी ने सबका आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वे जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र की महिलाओं की आवाज को बुलंद करेंगी।