समाचार-गढ़, 19 सितम्बर 2023। कस्बे में स्थित शिशु भारती पब्लिक स्कूल श्रीडूंगरगढ़ में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने गणेश जी की वंदना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना एवं निदेश्क प्यारेलाल ढूकिया ने पूजा अर्चना कीऔर गणेशजी को भोग लगाया। कार्यक्रम में कंचन शर्मा,नेहा जांगीड़,निकिता माली, अनीता, विनोद शारण, डिम्पल सिंधी विधालय का स्टाफ मौजूद रहे।
