समाचार-गढ़, 19 सितम्बर 2023। श्री गणेश धोरा धाम श्रीनाथजी महाराज का आश्रम मोमासर में चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मायरा वाचन योगीराज बिहारी नाथ जी कर रहे हैं आश्रम में 51 फिट ऊंची श्री गणेश जी महाराज की विशाल काय मूर्ति लगाई गई है। जिसका उद्घाटन आज गणेश चतुर्थी को प्रातः 11:15 बजे किया गया।



