
समाचार गढ़, 12 फरवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई और अटल जन सेवा शिविर इस बार 13 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से पंचायत समिति के वीसी हॉल में शुरू होगा और जनसुनवाई पूरी होने तक जारी रहेगा।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में आमजन की शिकायतों और समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही, अटल जन सेवा शिविर के तहत विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं को ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें और निर्धारित समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों को इस कार्यक्रम में उपस्थिति अनिवार्य की गई है।