पिछले कुछ घंटो से समाचार गढ़ की वेबसाईट में टेक्नीकल समस्या आने के कारण खबरे प्रकाशित नहीं पाई इसके लिए खेद है। अब आपको सुचारू रूप से खबरे मिलती रहेगी। धन्यवाद
श्रीडूंगरगढ़ में दो वर्षीय धमेन्द्र का हड्डी का सफल ऑपरेशन, टीएसएस में अत्याधुनिक मोडुलर ओ.टी. शुरू
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ में सेवाओं का विस्तार करते हुये मेट्रो सीटी में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं जैसी अत्याधुनिक मोडुलर ओ.टी. की स्थापना की गई है। यह मोडुलर ओ.टी. बैक्टीरिया फ्री है। इस मोडुलर ओ.टी. की स्थापना से श्रीडूंगरगढ़ के कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को ऑपरेशन संबंधी सुविधा सुगमता से मिलने लगेगी। इसके साथ ही संस्थान में हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित बंसल की नियमित सेवाएँ उपलब्ध रहेगी, जो कि पूर्व में जयपुर व जोधपुर में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। मोडुलर ओ.टी. की स्थापना के साथ ही पहला ऑपरेशन दो वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र किशोर सिंह, गाँव मोमासर का हड्डी का सफल ऑपरेशन डॉ. मोहित बंसल द्वारा किया गया। संस्थान में नियमित रूप से फिजीशियन, सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, सोनोलोजिस्ट के साथ सी.टी. स्कैन, सोनोग्राफी, कंप्यूटराइज्ड लैब व एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है।