समाचार-गढ़, 3 सितम्बर 2023। गौड़ ब्राह्मण सभा बीकानेर की तरफ से गौड़ सभा भवन बीकानेर में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभावान छात्र छात्राओं तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में विशेष सानिध्य श्री विमर्शा नंद गिरी जी महंत शिव बाड़ी मंदिर ने अपने आसिर्वचन दिए और समाज गौरव बच्चों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मनोज जी दीक्षितकुलपति एमजीएसयू बीकानेर मुख्य अतिथि के रूप में रहे तथा श्री जगदीश प्रसाद गौड ए डी एम सिटी बीकानेर , डॉक्टर भूपेंद्र जी शर्मा एच ओ डी सर्जरी पी बी एम बीकानेर,डॉक्टर अचित्य जी त्रिवेदी मनो चिकित्सक,मनोज जी शर्मा सी आई, तथा पंकज जी मरोलिया प्राचार्य रा आयुर्वेदिक महाविद्यालय बीकानेर रहे।सभी गणमान्य ने अपने संबोधन में समाज के साथ हमेशा खड़े रहने का वचन दिया। पंकज जी ने आयुर्वेदिक कॉलेज में अपने समाज के बच्चों को प्रवेश लेने के लिए प्रोत्शाहित किया।कार्यक्रम में 81 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।तथा सामाजिक कुरीतियां दूर कर महिला शिक्षा को बड़ावा देने का प्रयास करने के लिए आव्हान कियाअजय जी गौड़ अध्यक्ष जी ने आगे आने वाले समय में निशुल्क कोचिंग के लिए रूप रेखा रही तथा सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय जी गौड़ तथा श्री टी आर शर्मा जी अशोक शर्मा , हिमानी शर्मा , भीष्म महर्षि , राजू शर्मा , एड.सुभाष शर्मा मीडिया प्रभारी सुधाकर शर्मा आदि का भी सहयोग रहा।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…