समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 11 दिसंबर। राजस्थान युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार के राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार राजस्थान युवा महोत्सव-2024 के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 10 दिसंबर को श्रीवीर तेजा मंदिर धर्मशाला, श्रीडूंगरगढ़ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में निर्धारित सभी 13 गतिविधियों में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी उमा मितल ने की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सभी विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में ब्लॉक श्रीडूंगरगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं।
आयोजन के दौरान नेहा पुत्री ओमप्रकाश सारस्वत ने एकल लोकगीत गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रिया पुत्री अशोक चौधरी ने एकल नृत्य में अपनी नृत्य कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। दीक्षा पुत्री अजीत ने साहित्यिक निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ लेखन कौशल का परिचय दिया। सामूहिक लोकनृत्य और सामूहिक लोकगीत की श्रेणियों में क्रमशः सीता मंडली और कविता मंडली ने बाजी मारी।
मानव जाट ने नाटक प्रस्तुति में अपनी अभूतपूर्व अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। मांडना प्रतियोगिता में पूजा पुत्री सांवरमल ने अपनी कला से सबको प्रभावित किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अनुजसिंह सिद्ध पुत्र चंद्रसेन ने शानदार खेल दिखाकर प्रथम स्थान हासिल किया। कविता लेखन में मंशा पुत्री कैलाशचंद ने अपने लेखन कौशल का परिचय दिया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में किशनलाल पुत्र भंवरराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कहानी लेखन में ज्योति पुत्री ओमप्रकाश ने अपनी रचनात्मकता से प्रथम स्थान पाया। हरितखपत प्रतियोगिता में पूजा पुत्री सांवरमल ने दोबारा अपनी श्रेष्ठता साबित की। कृषि उत्पाद प्रतियोगिता में किशनलाल पुत्र भंवरराम ने अपने ज्ञान और प्रयास से प्रथम स्थान हासिल किया।
इन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है।