
समाचार गढ़, 11 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के आगे बुधवार को 58वें दिन भी धरना जारी रहा। वहीँ मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संरक्षक भंवरलाल दूगड़, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, जिला संयोजक बजरंग दल वासुदेव सारस्वत और संतोष बोहरा ने बीकानेर जिला कलेक्टर, CMHO राजेश कुमार गुप्ता और संयुक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। वहीँ इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है। इससे पहले श्रीडूंगरगढ़ में दानदाता, विधायक और S.D.M. को ज्ञापन सौंपने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर नाराजगी जताते हुए आज इन अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। परिषद ने स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर समय पर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल नहीं हुईं तो बड़ा कदम उठाया जाएगा।