समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 3 सितम्बर 2024 । महापुरुष समारोह समिति ने इस वर्ष का शिक्षक सम्मान 2024 सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सीताराम जोशी श्रीडूंगरगढ़ को देने का निर्णय किया है । पुरस्कार चयन कमेटी के सदस्य बजरंगलाल सेवग ने इसकी घोषणा की है । संस्था के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि श्री जोशी ने अपने सेवाकाल में एक आदर्श शिक्षक के रुप मे सेवाएं दी । आज भी शिष्य वर्ग में इनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी की अलग छाप है । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि आगामी 6 सितम्बर को महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल श्रीडूंगरगढ़ में संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री सीताराम जोशी को शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा । संस्था द्वारा आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि- साहित्यकार श्याम महर्षि, विशिष्ट अतिथि गजानन्द सेवग जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर एवं महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भगत सिंह धनखड़, मुख्यवक्ता- डॉ मदन सैनी साहित्यकार होंगें।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…