समाचार गढ़, 29 जुलाई 2024। स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ के तत्वाधान में 28 जुलाई रविवार को सेवा केंद्र मालू भवन में *फिट युवा हिट युवा* का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी के मंगल पाठ से हुई। इस कार्यक्रम में योगासन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि क्रियाएं की गईं।
इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष नौलखा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बोथरा, उपाध्यक्ष दीपक छाजेड़, मंत्री अमित जी बोथरा, सहमंत्री विवेक भंसाली, कोषाध्यक्ष ऋषभ जी बैद, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया, कार्यसमिति सदस्य विकास डागा, प्रदीप बरमेचा, अक्षत पुगलिया, विनय बरड़िया और किशोर मंडल के किशोरों आदि की उपस्थिति रही।
अध्यक्ष मनीष नौलखा ने उपस्थित सभी लोगों का तथा इस कार्यक्रम के प्रायोजक कांति लाल, विक्रम पुगलिया का आभार व्यक्त किया और साध्वी श्रीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।