समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 6 जनवरी 2025। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) कार्यशाला का शुभारंभ तेयुप साथियों के मंगलाचरण विजय गीत के संगान से हुआ। कार्यशाला के उद्घाटन में परिषद अध्यक्ष मनीष नौलखा ने मुख्य ट्रेनर सुजल बोहरा, श्रीडूंगरगढ़ की पहली सीपीएस जोनल ट्रेनर अंबिका डागा और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उपाध्यक्ष दीपक छाजेड़ और मंत्री अमित बोथरा ने ट्रेनर सुजल बोहरा का जैन दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को आत्मविश्वास से भरा हुआ सार्वजनिक रूप से बोलने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह आयोजन परिषद के उद्देश्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…