समाचार गढ़, 15 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा में चोरों का आतंक, बीती रात चोरों ने मेघवालों के मोहल्ले में करीब 10 घरों में सेंधमारी की और दो घरों में लाखों के गहने चोरी कर लिए। चोरों ने धन्नाराम मेघवाल के घर से बेटी के विवाह के लिए रखे गहनों के साथ पत्नी के भी गहने चोरी कर लिए, जिससे परिवार सदमे में है। घर से बाहर लाकर संदूक को सुने बाड़े में खोला और गहनों के अलावा नगदी निकाल कर फेंक दिया। यही चोर छगनलाल पुत्र मोडाराम मेघवाल के घर भी घुसे और 15 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। गहने सुरक्षित रहने से परिवार ने राहत की सांस ली है। मौके पर सरपंच जसवीर सारण पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। वहीं, ग्रामीण चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…