
समाचार गढ़ 14 फरवरी 2025 सुश्री प्रीतिका पुगलिया बनी श्रीडूंगरगढ़ की कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की सबसे कम उम्र में जोनल ट्रेनर बनने वाली कन्या, तेयुप ने किया शानदार स्वागत।
प्रीतिका पुगलिया ने दिनांक 6 से 9 फरवरी को सूरत में सीपीएस की जोनल ट्रेनर की कार्यशाला में भाग लिया। वहां पर उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर कार्यशाला में जोनल ट्रेनर के रूप में चयनित हुई। सूरत से आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंचते ही तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी सदस्यों ने जैन पताका से स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।
तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया की
आज छोटी सी उम्र में इस मुकाम पर पहुंची है तो नि:संदेह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पहुंची है और कहीं न कहीं इसमें थली की पहली सीपीएस कार्यशाला श्रीडूंगरगढ़ में करवाने का तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ को भी श्रेय है
आपको इस मंजिल तक पहुंचने में कार्यशाला से प्रेरणा मिली जिसे आपने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से प्राप्त किया। तेयुप की तरफ से अध्यक्ष मनीष जी नौलखा, उपाध्यक्ष द्वितीय दीपक छाजेड़, मंत्री अमित जी बोथरा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जी पुगलिया ने सुश्री प्रीतिका पुगलिया का सम्मान किया।
साथ ही आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत मंगल कामनाएं प्रेषित की।
इस मौके पर जोनल ट्रेनर श्रीमती अंबिका जी डागा एवं पारिवारिक जन शांतिलाल जी पुगलिया रतनलाल जी पुगलिया आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे की तेयुप की पिछली कार्यशाला में भी एक प्रतिभागी अंबिका डागा ने जोनल ट्रेनर की उपाधि प्राप्त कर श्रीडूंगरगढ़ तेयुप का नाम रोशन किया था।
