इसी लिए कहते हैं कानून के हाथ लम्बे होते है, सट्टेबाज को आखिर धर दबोचा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 15 अप्रैल 2024। कहते हैं कानून के हाथ लम्बे होते है इसलिए आरोपी ज्यादा समय तक इसके हाथ से बच नहीं सकता। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 15 दिन पहले फरार हुए एक सट्टे के आरोपी को आखिरकार दबोच लिया। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि 5 करोड़ के सट्टे का आरोपी सुरेश कुमार सिंधी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी सुरेश कुमार 30 मार्च को देर रात दुकान पर अकेले मोबाइल में हिसाब किताब कर रहा था। तभी गश्त के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी अंधरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। उस रात आरोपी के पास से मोबाइल व जब्त कागजों से 5 करोड़ से अधिक का क्रिकेट बुकी से संबंधित हिसाब किताब मिला।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…