समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर की तरफ से आ रही एक कार ने बाइक सवार को कितासर गाँव के पास टक्कर मार दी। सड़क दुघर्टना की सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति को गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया और प्राथमिक उपचार करवाया गया। घायल को लाते समय साथ में
एम्बुलेंस के चालक ओमप्रकाश चिनिया, मोहन पुनिया, श्रवण मेघवाल, रामकिशन फौजी रहे।
घायल की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में राज सुथार, शुरवीर मोदी भी पहुँच गए। घायल युवक कानाराम पुत्र छोटूराम मेघवाल के एक पैर फैक्चर हुआ है। यह कीतासर से श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था।

