
समाचार गढ़ 23 फरवरी 2025 श्रीडूंगरगढ़। सनातन श्मशान भूमि में गौसेवार्थ आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर भाई संतोष सागर जी ने शिव-पार्वती विवाह प्रसंग पर प्रकाश डाला । उन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग से जुड़ी दिव्य झांकी का वर्णन कर भक्तिभाव से ओतप्रोत कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान ओमप्रकाश सहदेवड़ा रहे, जबकि आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था गौ माता भंडारा गौशाला समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा की गई। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और शिव भक्ति में लीन होकर पुण्य अर्जित किया।

