
समाचार गढ़, 5 फरवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास स्थित कच्चे जोहड़ में तैर रहे शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। शव की पहचान 17 वर्षीय आर्यन पुत्र राजेश जानूं के रूप में हुई, जो मूल रूप से झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ मंडी का निवासी था और यहां अपने फूफा के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। आर्यन 11वीं का छात्र था। आर्यन 22 जनवरी की रात से लापता था, जिसकी गुमशुदगी 23 जनवरी को दर्ज करवाई गई थी। शव कई दिन पुराना और फूल चुका था। डीएनए सैंपल लेकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।