समाचारगढ़ बीकानेर, 25 सितम्बर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज़ ने बुधवार को महिला थाने का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां आने वाले परिवादों को संवेदनशीलता के साथ सुनने की बात कही। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि महिला आयोग की अध्यक्ष गुरुवार को केन्द्रीय जेल की महिला विंग बीकानेर का निरीक्षण करेंगी।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…