
समाचार गढ़ 17 मई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बीकानेर के देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां करणी का आशीर्वाद लिया।


मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह, खाजूवाला विधायक अंशुमान सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की यह यात्रा धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रदेश के विकास के संकल्प को भी दर्शाती है।