
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 24 जुलाई 2024। आज श्रीडूंगरगढ़ अंचल के कई गांवो में उतर दिशा से आई काली घटाओं ने जमकर पानी बरसाते हुए किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। पिछले कई दिनों बाद बादलों ने पानी बरसाया है। कई दिनों से किसान बरसात की अरदास कर रहे थे तथा साथ ही भारी गर्मी एवं उमस से आमजन बेहाल नजर आ रहा था।देर मध्य रात्रि बाद मौसम ने करवट लेते हुए बूंदाबांदी की। आज सुबह सुबह ही किसानों ने बरसात का आइडिया लगा लिया था किसानों ने बताया कि आज सुबह सुबह ही भारी उमस को देखते हुए बरसात की आशंका प्रबल हो गई थी और हुआ भी यही आखिर उतर दिशा से उमड़ घुमड़ कर आई काली घटाओं ने देखते देखते कई गांवो में जमकर पानी बरसाया।किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बारिश नही होने से उगती फसलों पर संकट के बादल मंडरा रहे थे तथा मोठ की उगती फसल काफी नष्ट भी हो गई थी अब बरसात होने से बची हुई फसल को काफी फायदा होगा। वहीं जो किसान बुवाई से वंचित थे वो भी अब बुवाई कर सकेगे ।किसानों का कहना है कि बरसात से बारानी फसलों के साथ साथ सिंचित फसलों के लिए भी यह बरसात रामबाण औषधि साबित होगी। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सातलेरा, बिग्गा, कुंतासर,तोलियासर,सहित कई गांवो में आज इंद्र देव ने मेहरबानी बरसाते हुए जमकर पानी बरसाया।





