समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के गांव बिंझासर में श्री वीर तेजाजी आठवीं ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता से जुड़े नरेन्द्र कड़वासरा ने बताया कि फाइनल मैच धीरेरा लूणकरणसर व बिंझासर श्रीडूंगरगढ़ के बीच हुआ। प्रतियोगिता में धीरेरा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें बिंझासर ने 182 रन का टारगेट दिया। और 24 रन से विजयी होकर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। मुकाबले में फाइनल विजेता बिंजासर सीनियर को 31 हजार रुपये की नगद राशि और चमचमाती ट्रॉफी व उपविजेता धिरेरा को 21 हजार रुपये नगद राशि और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। सभी कार्यकर्ताओं को ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि मुखराम नैण, मनोहर कड़वासरा, भेराराम गोदारा, जगदीश कड़वासरा, गोरधन भूकर, भियाराम कड़वासरा, चोरूराम कड़वासरा, सूरजाराम नैण आदि ने सम्मानित किया। वहीं युवा साथी पूर्णमल गोदारा, नौरंग कड़वासरा, भागीरथ नैण, हँसराज कड़वासरा, राजू , अशोक कड़वासरा, रमेश शर्मा, रमेश, नंदू , रामनिवास कड़वासरा, चेनाराम कड़वासरा, सुरेन्द्र गोदारा, मुन्नीराम कड़वासरा आदि ने समापन समारोह में मौजूद रहे।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…