
दिल्ली में 28 जनवरी 2024 को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले पूज्यश्री तनसिंहजी जन्म शताब्दी समारोह के लिये संपर्क यात्रा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी के जन्मशताब्दी समारोह मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के निमित्त संदेश देने के लिए आज रविवार को संपर्क यात्रा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव ठुकरियासर, जालबसर, लादड़िया, डेलवा, राजपूरा, माणकरासर
आदि गांवों में संपर्क किया। वक्ताओं ने संघ की मनोवैज्ञानिक कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। संघ संस्थापक पूज्यश्री तनसिंहजी के जीवन वृत्त के बारे में जानकारी देते हूए उनके जन्म के शताब्दी वर्ष को समारोह पूर्वक मनाने श्री क्षत्रिय युवक संघ की तरफ से सभी को दिल्ली चलने का निमंत्रण दिया। 2021 में संघ की हीरक जयन्ती समारोह जयपुर की सफलता के बाद नई दिल्ली में आयोजित पूज्यश्री तनसिंहजी के जन्म शताब्दी समारोह में जाने के लिए लोगो में बड़ा उत्साह दिखाई दिया।
संदेश यात्रा में गुलाब सिंह, रणवीरसिंह,भवानीसिंह लखासर, रेवंत सिंह बीका, भागीरथसिंह धर्मास, हरिसिंह गुसाईंसर, भवानी सिंह बीका, जेठूसिंह, दशरथ सिंह, संदीप सिंह पुन्दलसर आदि ने क्षेत्र के गांवों में पहूंचकर आगामी 28 जनवरी को दिल्ली पहुंचने का निमंत्रण दिया। सभी गांवों में उपस्थित ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर अधिकतम संख्या में स्पेशल ट्रेन के द्वारा दिल्ली पहुंचने का वादा किया।





